प्रयागराज, नवम्बर 5 -- प्रयागराज। प्रीतमनगर में कई गलियों की दशकों से मरम्मत नहीं हुई। शिकायत करने पर नगर निगम के अधिकारी मरम्मत का आश्वासन देते हैं। आश्वासन का सिलसिला कई साल से चल रहा है। प्रीतमनगर के पूर्व पार्षद अमरजीत सिंह ने मंगलवार को संभव जनसुनवाई में नगर आयुक्त सीलम साई तेजा से गलियों की मरम्मत की फिर गुहार लगाई। पूर्व पार्षद को फिर आश्वासन मिला। नगर आयुक्त को ज्ञापन देने के बाद पूर्व पार्षद ने बताया कि कॉलोनी की गलियों में दशकों पहले खड़ंजा बिछाया गया था। अब खड़ंजे उखड़ रहे हैं। पूर्व पार्षद के मुताबिक कॉलोनी में कम से कम चार गलियों की दशकों से मरम्मत नहीं हुई। नगर निगम ने गलियों से क्यों मुंह फेर लिया है, नहीं पता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...