भागलपुर, अगस्त 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। पूर्व रेलवे हावड़ा के प्रिसिंपल चीफ इंजीनियर सात अगस्त को भागलपुर आयेंगे। हावड़ा व भागलपुर टीम के साथ भागलपुर से साहेबगंज स्टेशन तक विंडो निरीक्षण करेंगे। गंगा के जलस्तर बढ़ने के साथ जमालपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन को लेकर इस रूट का निरीक्षण करेंगे। साथ ही वो भागलपुर यार्ड के पास बन रहे पीट लाइन को भी देखेंगे। साहेबगंज से फिर भागलपुर आने के क्रम में अमृत भारत योजना से बने स्टेशन का भी निरीक्षण करेंगे। वहीं दूसरी ओर गंगा के जल स्तर के बढ़ने को लेकर कहलगांव से लेकर सबौर रेलखंड के बीच लाइट पेट्रोलिंग शुरू कर दी गयी है। सीनियर पीडब्लूआई संतोष कुमार ने बताया कि गंगा के जलस्तर के बढ़ने को लेकर इस रेलखंड पर लाइट पेट्रोलिंग शुरू कर दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...