उन्नाव, जुलाई 25 -- बारासगवर। क्षेत्र के गांव गनेशीखेड़ा में कृषक प्रशिक्षण हुआ। इसमें कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को सिंचाईं व खेती के बारे में जानकारी दी। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की ओर से पीएम कृषि सिंचाई योजना के तहत गनेशीखेड़ा में किसानों को जानकारी देते हुए उद्यान अधिकारी सुरेंद्र राम भास्कर ने बताया कि स्पिं्रकलर सिंचाई के माध्यम से कम जल में अधिक उत्पादन लिया जा सकता है। इससे किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं। क्षेत्र प्रभारी गौरव कुमार कटियार ने बताया कि उचित खाद के प्रयोग से जमीन की गुणवत्ता को बरकरार रखा जा सकता है। जहां तक संभव हो जैविक खाद का ही प्रयोग करें। सुमेरपुर बीज भंडार प्रभारी अमित कटियार ने धान की रोपाई, उड़द, मूंग, तिल्ली में लगने वाले रोगों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद किसानों को फलदार पौध भी वितरित किये...