नई दिल्ली, जून 10 -- भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद प्रिया सरोज की हाल ही में लखनऊ में सगाई हुई। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक होटल में आयोजित भव्य सगाई समारोह में क्रिकेट, राजनीति और सिनेमा जगत की कई हस्तियों ने शिरकत की। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के पेसर भुवनेश्वर कुमार भी समारोह में शामिल हुए। प्रिया ने सगाई में भुवनेश्वर को नचाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आरसीबी आईपीएल 2025 चैंपियन है। रिंकू आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का हिस्सा हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि भुवनेश्वर सगाई में रिंकू से कुछ बात कर रहे हैं। कुछ देर बाद प्रिया उनके पास आईं और हाथ पकड़कर डांस करने के लिए ले गईं। भुवी थोड़ा शर्माते हैं और रिंकू को इशारा करके बुलाते हैं। रिंकू डांसिंग एंट्र...