मुजफ्फरपुर, मई 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सीतामढ़ी के बैरगिनिया स्थित प्रिया रानी डिग्री कॉलेज पर लगे अवैध निकासी के आरोपों पर कॉलेज के तदर्थ समिति के सचिव व बीआरएबीयू के इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज प्रो. राजीव कुमार ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात की। इसमें उन्होंने कहा कि प्रिया रानी कॉलेज में किसी तरह की अवैध निकासी नहीं की गई है। नहीं हो कोई गबन हुआ है। सभी आरोप गलत हैं। प्रो. राजीव ने कहा कि पिछले दिनों विधान पार्षद दिनेश सिंह का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पत्र में कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। इनमें से तीन आरोप उनपर भी थे। कहा कि कॉलेज में जब तदर्थ समिति बनी तो उन्हें विवि ने सचिव बनाया। कॉलेज में बैठक के बाद 18 अक्टूबर को जरूरी कामें के लिए राशि निकलाने पर सहमति बनी। इनमें चार चेक परीक्षा, पांच वेतन और चार चेक टीए के लिए जारी...