बेगुसराय, सितम्बर 24 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय से एक किलोमीटर आगे प्रिया गैरेज पर बीती मंगलवार की रात गोली चलाने वाले युवकों में से चार को छौड़ाही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी नवीन कुमार ने बताया कि रात में जब अपराधियों ने गोली चलाकर भागने की कोशिश की तो छौड़ीही पुलिस की गश्ती टीम ने अपराधियों का पीछा किया। अपराधी दो बाइक पर सवार हरेरामपुर गांव की ओर मुड़ गये। पुलिस को नजदीक आते देख अपराधी बाइक छोड़ गन्ना के खेत में भाग खड़े हुए। पुलिस बाइक मालिक का नाम जब निकाली तो उसका नाम मालीपुर निवासी रूपेश कुमार निकला। पुलिस ने रूपेश कुमार को गिरफ्तार किया तो पूछताछ में उसने अपने साथी राजकुमार महतो पे. लक्ष्मी महतो, सुनील कुमार पे. दिनेश महतो, अजय कुमार पे. शंभू साह समेत एक अन्य का नाम बताया। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। ए...