मेरठ, जुलाई 18 -- बदर अली पर प्रिया के अपहरण का आरोप लगाने वाले प्रिया के परिजन इंसाफ का इंतजार कर रहे हैं। प्रिया की मां ने बताया उन्होंने छह साल से बेटी का चेहरा तक नहीं देखा। अब तो बस बेटी वापस चाहते हैं। करनाल हाइवे पर भूनी गांव में प्रिया के पिता दर्शन त्यागी, मां कृष्णा त्यागी और भाई रह रहे हैं। बड़ी बहन गाजियाबाद में रह रही है। हिन्दुस्तान ने प्रिया के परिजनों से गुरुवार को बातचीत करने का प्रयास किया। कृष्णा त्यागी ने कहा कि छह साल से बेटी का चेहरा नहीं देखा है। 2019 में धरतेरस की रात तीन लोग कार में आए थे और बेटी को घर के बाहर से उठाकर ले गए। पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन बालिग बताकर कार्रवाई नहीं की। इसी मामले में दो साल बाद मुकदमा 2021 में दर्ज कराया गया। पिता ने बताया कि बेटी को ड्रग्स देकर चंगुल में फंसाया और ब्रेनवॉश किया।

हि...