गढ़वा, मई 29 -- परियोजना उच्च विद्यालय की प्रिया रही टॉपर खरौंधी। परियोजना उच्च विद्यालय तोरेलावा की छात्रा प्रिया कुमारी ने झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित माध्यमिक परीक्षा में 83.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय के बालिका वर्ग में पहला स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि से प्रिया के घर में खुशी का माहौल है और पूरे गांव में गर्व की लहर दौड़ गई है। विद्यालय के शिक्षकों ने प्रिया कुमारी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए बधाई दी है। प्रिया ने बताया कि गांव में सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया और नियमित मेहनत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...