मुरादाबाद, मई 14 -- क्षेत्र के ग्राम तालबपुर के मूल निवासी आरएसएम महाविद्यालय रामपुर घोगर में प्राचार्य पद पर कार्यरत डॉक्टर दीपक कुमार का पुत्र प्रियाय सिंह ने ब्राइट स्टार्ट इंटरनेशनल एकेडमी जसपुर से सीबीएसई बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा दी थी। प्रियाय ने हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए 97.4प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय, परिवार एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्रियाय की मां डॉक्टर दीपिका गहलोत क्षेत्र के नन्ही देवी रघुनाथ सिंह स्मृति कन्या महाविद्यालय में प्राचार्या के पद पर सेवारत हैं। प्रियाय की इस सफलता से परिवार में खुशी की लहर है,उनके घर पर जश्न का माहौल दिखाई दे रहा है। प्रियाय का कहना है कि वह एमबीबीएस करने के बाद आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण करके प्रशासनिक अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहता है। प्रियाय की सफलता पर आरएसएम महा...