कानपुर, नवम्बर 7 -- कानपुर, संवाददाता। कानपुर की होनहार बेटी प्रियाक्षी पांडे ने एक बार फिर शहर का नाम रोशन किया है। यशोदा नगर निवासी प्रियाक्षी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली में अपनी सुरीली प्रस्तुति दी। यह कार्यक्रम वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था, जिसमें कानपुर की बेटी भी इस गायन में शामिल रही। यह क्षण न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे कानपुर के लिए गर्व का विषय है। प्रियाक्षी के पिता अनुराग पांडे एंटरप्रेन्योर हैं, जिन्होंने हमेशा अपनी बेटी की प्रतिभा को प्रोत्साहित किया। प्रियाक्षी बचपन से ही संगीत की साधना कर रही हैं और शास्त्रीय गायन में उन्हें विशेष महारत हासिल है। उन्होंने वर्ष 2022-23 में "सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स" जैसे प्रतिष्ठित राष्...