नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ गर्दा उड़ा दिया। उन्होंने मुल्लांपुर के मैदान पर तूफानी शतक ठोका। ओपनर प्रियांश ने 42 गेंदों में 7 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 103 रनों की पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत पीबीकेएस ने 219/6 का स्कोर बनाया और सीएसके को 201/5 पर रोक दिया। पंजाब टीम को मंगलवार (8 अप्रैल) को 18 रनों से जीत मिली। प्रियांश की सेंचुरी और पंजाब की जीत में स्पिनर हरप्रीत बरार ने एमएस धोनी से कनेक्शन ढूंढ निकाला है। पीबीकेएस ने बुधवार को दिलचस्प वीडियो शेयर किया। वीडियो में हरप्रीत पूछते हैं कि हम कितने रन से जीते? तभी आवाज आती है 18 रन। इसके बाद कैमरा प्रियांश की जर्सी पर फोकस करता है, जिसपर 18 नंबर लिखा है। हरप्रीत कहते हैं, '18 फॉर ए रीजन...