मऊ, जून 4 -- दोहरीघाट(मऊ), हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मादी बाजार स्थित कोयल मर्याद भवानी मंदिर पर यूपीएससी में 121 वीं रैंक हासिल करने वाले प्रियांशु मिश्र बुधवार को पहली बार पहुंचने पर ज्ञानिश शुक्ल ज्ञानी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। लोगों ने गुलदस्ता और मालापहनाकर शुभकामनाएं दी। वहीं प्रियांशु मिश्र ने माता के दरबार में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। जिले के मधुबन तहसील क्षेत्र अंतर्गत मर्यादपुर निवासी प्रियांशु मिश्र ने यूपीएससी की परीक्षा में 121वीं रैंक प्राप्त किया था। बुधवार को कोयल मर्याद भवानी मंदिर पर दर्शन पूजन करने पहुंचे थे। मंदिर में आने की सूचना मिलते ही स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। लोगों ने उन पर फूलों की वर्षा की और ढोल-नगाड़ों के साथ गुलदस्ता भेंट कर मिठाइयां बांटी। वहीं स्वागत समारोह के बाद प्रियांशु मिश्र न...