चमोली, सितम्बर 13 -- प्रौद्योगिकी संस्थान कोठियालसैंण में भाषण प्रतियोगिता और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न शाखाओं के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में प्रियांशु जोशी प्रथम, सपना द्वितीय तथा अनिकेत धीमान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में आयशा नूर प्रथम, संध्या रावत द्वितीय तथा आर्यन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को संस्थान के निदेशक द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर संस्थान के डीन छात्र कल्याण अरुण नेगी, कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष वरुण प्रभाकर, अभिषेक अग्रवाल, मीनू चिनवान, वीरेंद्र सिंह, पंकज तिवारी, आशीष ध्यानी, रघुवीर भंडारी, मनीष नेगी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...