महाराजगंज, अक्टूबर 12 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के अन्तर्गत न्याय पंचायत स्तरीय खेल का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार में हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाध्यापक व ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने हरी झंडी दिखाकर किया। इसमें प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में पीएस जड़ार के प्रियांशु को पहला, आशीष को दूसरा स्थान मिला। बालिका वर्ग में पीएस राजमंदिर की पल्लवी को पहला, पीएस जड़ार की विशाखा को दूसरा स्थान मिला। 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में ललकिरपुर के अमन को पहला, पीएस जड़ार के प्रियांशु को दूसरा स्थान मिला। जूनियर हाई स्कूल स्तर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में साबिर को पहला, कुनाल को दूसरा स्थान मिला। बालिका वर्ग में यूपीएस जड़ार की मधु को पहला स्थान मिला। प्राथमिक स्तर बालक व बालिका वर्ग कबड्डी में जड...