औरंगाबाद, जुलाई 28 -- नवीनगर थाना क्षेत्र के बड़वान गांव निवासी प्रियांशु कुमार सिंह की हत्या के लिए 10 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी। 24 जून का लेंबो खाप मोड़ के पास उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में हत्याकांड के साजिशकर्ता झारखंड राज्य के पलामू जिला के शहर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-5 के हमीदगंज निवासी 65 वर्षीय जीवन प्रसाद सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राजस्थान से जीवन प्रसाद सिंह को गिरफ्तार करने के बाद तीन दिनों की ट्रांजिट डिमांड पर औरंगाबाद लाया गया और फिर यहां पुलिस ने पूछताछ की। औरंगाबाद के एसपी अम्बरीश राहुल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित पुलिस सभा कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में हत्याकांड की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हत्या के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था जिसमें मृतक की पत्नी गुं...