लखीमपुरखीरी, सितम्बर 6 -- फरधान थाना क्षेत्र के गांव चिन्हारपुर निवासी प्रांशु वर्मा की मौत के मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। प्रांशु ने तीन लोगों पर मारपीट कर जला देने की बात कही थी। फरधान थाना क्षेत्र के गांव चिन्हारपुर निवासी 28 वर्षीय प्रांशु वर्मा अपनी ससुराल दुघड़ा गया था। वहीं वह संदिग्ध अवस्था में झुलस गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। लेकिन मौत से पहले कुछ लोगों ने उसके बयानों का वीडियो बना लिया। प्रांशु अपने आखिरी बयानों में कह रहा है कि उसको मुन्ना तिवारी, अंकित और देशराज ने जलाया है। साथ ही वह ये भी कहना है कि और कई लोग थे। जिनके वह नाम नहीं बोलता है। प्रांशु के परिजनों ने फरधान पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने देशराज समेत कई लोगों...