जौनपुर, अप्रैल 30 -- जौनपुर। वाजिदपुर वन विहार रोड स्थित तिलक कॉन्वेंट स्कूल में मंगलवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं बधाई समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंटर कर्नल कीर्ति चक्र पुष्पेंद्र सिंह (कमांडिंग ऑफिसर एनसीसी) और विशिष्ट अतिथि असिस्टेंट प्रो. हिंदी टीडीपीजी कॉलेज डॉ. महेंद्र कुमार त्रिपाठी व रामकिशुन कॉलेज के असिस्टेंट प्रो. प्राणी विज्ञान डॉ. सिद्धार्थ सिंह रहे। वार्षिक पुरस्कार वितरण में बेस्ट स्कॉलर ऑफ द ईयर का पुरस्कार प्रियांशु पाल, समृद्धि गुप्ता, बेस्ट स्पीच के लिए आरुषि यादव, बेस्ट डिसिप्लिन स्टूडेंट का पुरस्कार आरुषि मौर्य को दिया गया। बेस्ट सपोर्टिंग स्टूडेंट का पुरस्कार अंशिका सिंह, शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए अवि पाल, दिव्या यादव, अंशिका सिंह, प्रियांशु पाल चुना गया। बेस्ट मॉनीटर का पुरस्कार रिद्धि सिंह को...