पिथौरागढ़, फरवरी 16 -- वर्ष 2024 में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में 500 में से 500 अंक लाने वाली प्रियांशी रावत को 50 हजार की प्रोत्साहन राशि मिली है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरुमीत सिंह ने 50हजार की प्रोत्साहन राशि का ड्राफ्ट भेजा है। डाफ्ट के साथ प्रियांशी की सफलता पर माता व पिता व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत को बधाई दी है। प्रियांशी को पूर्व में सीएम पुष्कर धामी, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत सहित अन्य लोगों ने भी सम्मानित कर चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...