लखनऊ, अप्रैल 14 -- लखनऊ, संवाददाता। प्रियांशी यादव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत लखनऊ टाइटंस ने सैग वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में लखनऊ वॉरियर्स को दो विकेट से हरा कर चैंपियन बनने को गौरव हासिल किया। सैग ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मुकाबले में लखनऊ वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में आठ विकेट खोकर 111 रन बनाए। सना खान ने 11 चौको की मदद से 68 रनों की शानदार पारी खेली। लखनऊ टाइटंस की ओर से प्लेयर ऑफ द मैच प्रियांशी यादव ने चार विकेट लिए। जवाब में लखनऊ टाइटंस ने आठ विकेट खोकर 112 रन बनाए और जीत दर्ज की। देव्यानी शर्मा ने 30 और आरोही पॉलीवाल ने 21 रनों की पारी खेली। लखनऊ वॉरियर्स आरिश मुस्तफा ने चार और अदिमा मिश्रा ने तीन विकेट चटकाए लेकिन टाइटंस को जीत नहीं दिला सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...