संतकबीरनगर, अक्टूबर 17 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। प्रसव पीड़ित महिला की आपरेशन के बाद हुई मौत की घटना में मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आपरेशन करने वाले अज्ञात डाक्टर के विरुद्ध गुरुवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही सीएचसी हैंसर के अधीक्षक डा. जितेन्द्र कुमार चौधरी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रियम हास्पिटल उमरिया बाजार को सील करा दिया है। पुलिस को दी गई तहरीर में थाना क्षेत्र के चपरापूर्वी गांव निवासी ललई पुत्र ठाकुर ने बताया कि उसकी पुत्री इन्द्रावती पत्नी धर्मेन्द्र निवासी ग्राम माझा कम्हरिया (नई बस्ती) जनपद अंबेडकरनगर गर्भवती थी। बीते 14 अक्टूबर की शाम करीब 8 बजे बेटी इन्द्रावती को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो प्रसव कराने के लिए वह अपनी बहू माधुरी पत्नी ओमचन्द के साथ बेटी को प्रियम हास्पिटल...