सुल्तानपुर, सितम्बर 23 -- सुलतानपुर। शहर के ज्वैलर्स सुरेश कुमार सोनी की बेटी प्रियमराज रस्तोगी ने गोवा में आयोजित हुई आल इंडिया ब्यूटी कांटेस्ट मिसेज इंडिया ग्लोब -2025 की प्रतियोगिता में द्वितीय रनर अप का खिताब जीत कर सुलतानपुर जिले का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज किया है। प्रियतम राज रस्तोगी की शादी रायबरेली जिले निवासी अंकुर रस्तोगी के साथ हुई है। सास मीना रस्तोगी व ससुर कमलेश रस्तोगी एवं पति अंकुर रस्तोगी की ओर से भरपूर सहयोग व उत्साहवर्धन के चलते प्रियमराज ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और देश भर से आए चुनिंदा प्रतिभागियों के बीच अलग-अलग राउंड्स जैसे इंट्रोडक्शन, टैलेंट शो, प्रश्नोत्तर एवं पर्सनालिटी टेस्ट में प्रियम राज रस्तोगी ने पूरे आत्मविश्वास और गरिमा के साथ अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसके चलते उन्होंने इस उपलब...