सहरसा, फरवरी 21 -- सिमरी बख्तियारपुर (एक संवाददाता) :- बनमा ईटहरी अंचल क्षेत्र के प्रियनगर गांव में बीते दिनों बिजली की सार्ट-सर्किट से लगी आग में पांच लोगों का जलकर हुए राख मामले में अंचलाधिकारी आशीष कुमार के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी अनुपम कुमार ने अंचल परिसर में गुरुवार को पिड़ित परिवारों के बीच प्लास्टिक का वितरण किया। ताकि पिड़ित परिवार को खुले आसमान के नीचे ठंढ़ से निजात मिल सके। राजस्व कर्मचारी ने वार्ड सदस्य पप्पू पासवान के मौजूदगी में अग्नि पिड़ित परिवार महेंद्र पासवान, गुलशन पासवान, सुरेंद्र पासवान, राजेश पासवान, मुन्नी देवी पति बिजल पासवान, ललिता देवी पति सुरेश पासवान को प्लास्टिक उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि कागजी प्रक्रिया पुरी होते ही सहयोग राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...