धनबाद, जुलाई 13 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर में शनिवार को जूनियर व सीनियर विंग में छात्र-छात्राओं के बीच अंतर सदनीय समूह, एकल गीत समेत कई प्रतियोगिताएं करायी गईं। शुभारंभ बीसीसीएल वित्त निदेशक सह स्थानीय प्रबंधन समिति अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह एवं क्षेत्रीय सहायक पदाधिकारी सह प्राचार्य एनएन श्रीवास्तव ने किया। चारों सदनों के बच्चों ने आकर्षक वेशभूषा पहन कर एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुति दी। तक्षशिला सदन प्रथम, विक्रमशिला सदन द्वितीय एवं वल्लभी सदन को तृतीय पुरस्कार मिला। नालंदा सदन को सांत्वना पुरस्कार मिला। वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रियदर्शी ने प्रथम, कौशानी दास गुप्ता द्वितीय तथा सान्या कुमारी तृतीय स्थान पर रही। प्राचार्य एनएन श्रीवास्तव ने कहा कि तकनीक हमें वास्तविक दुनिया के रिश्तों से दूर कर रही है। अतः ...