दरभंगा, मई 12 -- दरभंगा। दरभंगा जिला अंतर्गत शीशो-महमदपुर सड़क के मध्य लाधा (ज्ञानखंड) स्थित प्रियदर्शिनी नर्सिंग इंस्टीट्यूट में नए शैक्षणिक सत्र 2005-26 में नामांकन प्रारंभ हो चुका है। यह जानकारी संस्थान के निदेशक एवं प्रख्यात शिक्षाविद कुमार ज्ञानेश ने दी। उन्होंने कहा कि नए शैक्षणिक सत्र में जीएनएम, एएनएम, बीएससी नर्सिंग एवं पोस्ट बीएससी में नामांकन प्रारंभ हो चुका है। निदेशक ने बताया कि सीमित सीट और छात्रों की प्रतिदिन बढ़ती संख्या के कारण सभी कोर्सों में नामांकन जल्द ही फुल हो जाता है। उन्होंने इच्छुक छात्र-छात्राओं को जल्द अपना नामांकन सुनिश्चित कराने का सुझाव दिया। निदेशक कुमार ज्ञानेश ने बताया कि प्रियदर्शिनी नर्सिंग इंस्टीट्यूट स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार, नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल और बिहार यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज से मान्यता...