लखनऊ, अप्रैल 8 -- सीतापुर रोड स्थित प्रियदर्शिनी कॉलोनी में सड़कों और नालियों की मरम्मत होगी। पार्कों की मरम्मत और रंग-रोगन कराया जाएगा। वहां झूले लगाए जाएंगे। डिवाइडरों की मरम्मत कराई जाएगी। सीसी रोड का निर्माण कराया जाएगा। इन कार्यों को कराने के लिए नगर निगम को लखनऊ विकास प्राधिकरण 15.36 करोड़ की धनराशि देगा। इस पर सहमति बन गई है। प्रियदर्शिनी कॉलोनी का निर्माण लखनऊ विकास प्राधिकरण ने कराया था। वर्ष 2008 में एलडीए ने इस कॉलोनी को नगर निगम को हैंडओवर कर दिया। लेकिन, नगर निगम इससे इंकार करता रहा। पिछले महीने 28 तारीख को एलडीए और नगर निगम के बीच हुई बैठक में नगर निगम को इसे हैंडओवर कर दिया गया। अब वहां विकास कार्य कराने के लिए एलडीए ने नगर निगम को उक्त रकम देने पर सहमति दे दी है। कॉलोनी में विकास कार्य कराने की योजना तैयार कर ली है। योजना ...