नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- हेरा फेरी, भूल भुलैया, भागम भाम जैसी कॉमेडी फिल्में बनाने वाले प्रियदर्शन ने अपने करियर में 98 फिल्में की हैं। उन्होंने बॉलीवुड में ज्यादातर फिल्में अक्षय कुमार और मलयालम फिल्में मोहनलाल संग की हैं। इसके अलावा, प्रियदर्शन ने गोविंदा, सलमान खान और शाहरुख खान के साथ काम किया है। अब प्रियदर्शन ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि गोविंदा और सलमान खान के साथ समय पर फिल्म खत्म करना था।क्या है प्रियदर्शन की सबसे बड़ी उपलब्धि पिंकविला के साथ खास बातचीत के दौरान प्रियदर्शन ने बताया कि जब उन्हें पद्म श्री मिला तो एक पत्रकार ने उनसे पूछा था कि क्या ये उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है? इसपर प्रियदर्शन ने कहा था, "नहीं, मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि गोविंदा और सलमान खान के साथ टाइम पर काम करना और एक या दो शेड्यूल में उसे खत्म कर लेना है। मेरे ...