बिजनौर, मई 1 -- धामपुर। प्रियंका मॉडर्न स्कूल के चार विद्यार्थी अंशु चौहान, अंश किशोर, रोहन और भव्य राणा ने दिल्ली में आयोजित नॉर्थ इंडिया कराटे ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता कड़कड़ डूमा सीए बिल्डिंग नई दिल्ली में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता के बाद दिल्ली से स्कूल पहुँचने के बाद प्रधानाचार्य डीएस नेगी, स्कूल प्रशासिका अदिती सिंह, निदेशकर राणा प्रियंकर सिंह ने इस दल के सभी सदस्यों का भव्य स्वागत किया। कोच सलीम अहमद ने बताया कि छात्र भव्य राणा 65 किलोग्राम में गाजियाबाद के विनय कुमार तथा 55 किलोग्राम में अंश किशोर ने दिल्ली के दीपक को पराजित कर स्वर्ण पदक हासिल किया। प्रधानाचार्य डीएस नेगी ने खेल शिक्षक मोहित चौहान, नवनीत सिंह, अनिल चौहान और सरिता चौहान के प्रयास की सराहना की।

ह...