बिजनौर, मई 1 -- धामपुर। प्रियंका मॉडर्न सीनियर सेकेंड्री स्कूल के छात्र-छात्राओं ने संसद भवन का भ्रमण किया। संसदीय समिति की ओर से मिले आमंत्रण में विद्यार्थियों और शिक्षकों को ही ले जाना सुनिश्चित किया गया। प्रधानाचार्य डीएस नेगी ने भ्रमण में जाते समय अपने संबोधन में कहा कि "निश्चित रूप से यह अवसर हमारे विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए अनुभवों से भरा हुआ होगा। क्योंकि जब हम प्रत्यक्ष, जीवंत, प्रयोगात्मक और व्यवहारिक माध्यमों से सीखने की प्रक्रिया से जुड़ते हैं तो उसका प्रभाव और अनुभव स्थायी व गहरा होता है। प्रधानाचार्य डीएस नेगी के मार्गदर्शन में एकेडमिक कॉर्डिनेटर मयंक कौशिक, शिक्षक एसके देवरा, सतनाम सिंह, रीता राणा और रीता सिंह तथा कक्षा 12 के 50 विद्यार्थियों को भारत की संसद और इसकी प्रणाली को समझने का अवसर मिला। दिल्ली जाते समय विद्या...