बिजनौर, अप्रैल 19 -- धामपुर। प्रियंका मॉडर्न स्कूल के चार विद्यार्थी अंशु चौहान, अंश किशोर, रोहन और भव्य राणा का चयन 20 अप्रैल को दिल्ली में आयोजित नॉर्थ इंडिया कराटे ताइक्वांडो चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। इस खबर से विद्यालय में हर्ष और उल्लास का वातावरण बना हुआ है। स्कूल निदेशक राणा प्रियंकर सिंह, प्रशासिका अदिति सिंह, प्रधानाचार्य डीएस नेगी और सीनियर कॉर्डिनेटर राजीव चौहान आदि ने उदीयमान खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगामी चैम्पियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। कोच सलीम अहमद ने बताया कि छात्र कराटे और ताइक्वांडो में बहुत ही प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। जो रात-दिन कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...