मेरठ, जुलाई 16 -- मेरठ प्रधान डाकघर के सुपरवाइजर महेंद्र और कृषि विश्वविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. सर्वेश लोधी की भांजी प्रियंका सिंह को ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट भुवनेश्वर (उड़ीसा) में कन्वोकेशन प्रोग्राम में भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। उन्होंने लगातार बीएससी नर्सिंग में अपने प्रत्येक सेमेस्टर में गोल्ड मेडल प्राप्त किए हैं। पिता का आशीर्वाद प्रियंका को मात्र एक वर्ष तक ही मिल पाया था, यह उनके अपने संघर्ष और मां की देखरेख के कारण ही संभव हो पाया है। वह बचपन में मेरठ में रहकर पढ़ी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...