टिहरी, नवम्बर 2 -- श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले की छठी सांस्कृतिक संध्या उत्तराखंड की नई सनसनी लोकगायिका प्रियंका मेहर के नाम रही। प्रियंका ने अपने एक से बढ़कर एक गीतों से ऐसा समा बांधा कि पूरा पंडाल थिरक उठा। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट और झूमते कदमों से कलाकारों का उत्साह दोगुना कर दिया। शनिवार देर रात हुई प्रस्तुति में प्रियंका मेहर ने 'बेडू पाको बारा मासो', 'ता छुमा ता छुमा छुम ले ढिंग तालो', 'छकी पिलाणी दारू ले', 'देहरादून की नौनी छौं', 'मारी जालू मैरा', 'बाजे रे मुरूली मुरूली छमा छम' और 'तिलै धारू बोल' जैसे लोकप्रिय गीतों से पंडाल में ऊर्जा भर दी। दर्शकों की फरमाइश पर जब प्रियंका ने 'धना धना रे', 'रूप की मंतर' और 'रूम झूम मेरी स्याली वरूणा' गाया तो पूरा पंडाल नाचने पर मजबूर हो गया। लोकगायिका बीना बोरा ने भी अपने सुरों से...