औरंगाबाद, जुलाई 3 -- मदनपुर थाना रोड पर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में गुरुवार को आलौकिक प्रभु दिव्य समर्पण समारोह का आयोजन हुआ। इस समारोह में दीदी प्रियंका ने परमपिता बाबा शिव को अपना जीवनसाथी मानकर जीवन समर्पित किया। प्रियंका ने कहा कि भगवान शिव ने मुझे अपनाया है। मैंने उन्हें अपना जीवनसाथी चुना। वे बचपन से ही भगवान शिव की भक्ति करती रही हैं। साल 2008 में वे ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय से जुड़ीं। तब से वे बाबा शिव के प्रति समर्पित हैं। 20 जून को राजस्थान के माउंट आबू में विधिवत समर्पण समारोह हुआ था। उसी का प्रतीकात्मक आयोजन मदनपुर में किया गया। इस दौरान प्रियंका ने भगवान शिव के प्रतीकात्मक शिवलिंग को साक्षी मानकर सगाई रचाई। उनकी माता फुलवा देवी और पिता विजेंद्र शर्मा ने आशीर्वाद दिया। समारोह में बाल कलाकार सोनाक...