भागलपुर, जुलाई 27 -- भागलपुर। श्रावणी मेला महोत्सव में शनिवार को धांधी बेलारी (कांवरिया मार्ग) में जिला प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रियंका चौधरी एवं दल (कला मंडपम) द्वारा शानदार नृत्य नाटिका और पारम्परिक नृत्य की प्रस्तुति की गई जिसे देख कांवरियों का समूह भाव विभोर हो गया। लगभग एक घंटे तक भगवान भोलेनाथ पर आधारित नृत्यनाटिक के साथ बिहार के पारम्परिक नृत्य की प्रस्तुति हुई। तालियों की गूंज के साथ 'बोलबम' का जयघोष होता रहा। भाग लेने वाले कलाकारों में लोक नर्तक माधव, मनीष बाली, जिया कुमारी, नैना कुमारी, माहीं, अनुष्का और प्रसिद्ध तबला वादक बन्धु आदित्य राज और आदर्श राज थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...