नई दिल्ली, जून 25 -- सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने इस साल मेट गाला में अपना डेब्यू किया था। सिंगर का लुक इस साल के मेट गाला के सभी लुक में सबसे खास था। यहां तक कि कुछ लोगों के मुताबिक उन्होंने शाहरुख खान को अपने इस लुक से टक्कर दी थी। दिलजीत का ये पहला मेट गाला था। वो नर्वस थे। लेकिन ऐसे में प्रियंका चोपड़ा के सपोर्ट ने उन्हें हिम्मत दी। हाल में एक इंटरव्यू में दिलजीत उस पल को याद करते हुए इमोशनल हो गए।दिलजीत हुए इमोशनल बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए एक इंटरव्यू में दिलजीत ने बताया कि प्रियंका चोपड़ा के प्यार और फ़िक्र भरे बर्ताव ने उन्हें इमोशनल कर दिया था। वो कहते हैं-"जब मैं अपनी टेबल पर गया, तो वहां एक सरदार लड़का भी था। उसने मेरी बहुत मदद की क्योंकि मैं किसी को नहीं जानता था। मैं अकेला था, और मैं लंबे समय से किसी शादी या पार्टी में नहीं गया...