नई दिल्ली, जून 19 -- प्रियंका चोपड़ा की सफलता की कहानी जितनी ग्लैमरस दिखती है, उतनी ही कठिन भी रही है। हालांकि, दुनिया उनकी जीत और शोहरत की बात करती है, लेकिन इस सफलता के पीछे कई ऐसे अनदेखे पहलू हैं, जिनकी चर्चा कम होती है। हाल ही में प्रियंका की मां डॉ. मधु चोपड़ा ने अपनी बेटी के स्टार बनने के सफर और उससे जुड़े निजी संघर्षों को लेकर कई अहम खुलासे किए। डॉ. मधु चोपड़ा ने अभिनेत्री देबिना बनर्जी के टॉक शो में बताया कि प्रियंका के करियर को मजबूत करने के लिए उन्होंने और उनके पति ने कई बलिदान दिए। यहां तक कि एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें अपने बेटे सिद्धार्थ चोपड़ा को अमेरिका में रिश्तेदारों के पास छोड़ना पड़ा क्योंकि हम मुंबई में सेटल होने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा, "हमने अपने बेटे को अमेरिका में छोड़ दिया क्योंकि हम यहां खुद अस्थिर थे। ...