नई दिल्ली, मार्च 6 -- प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। उन्होंने ना सिर्फ फिल्मों से कमाई की है बल्कि वह इसके अलावा कई बिजनेस और प्रॉपर्टीज में भी इन्वेस्ट करती हैं। अब खबर आ रही है कि प्रियंका ने मुंबई के 4 लग्जरी अपार्टमेंट्स एक जोड़ी के साथ 16.17 करोड़ में बेच दिए है। ये चारों अपार्टमेंट्स ओबेरॉय स्काई गार्डन्स में थे।कितने में बिके फ्लैट्स प्रियंका के 3 फ्लैट्स 18वें फ्लोर में थे और 1 था 19वें फ्लोवर पर। पहला अपार्टमेंट 3.45 करोड़ में बिका, दूसरा 2.85, तीसरा अपार्टमेंट 3.52 करोड़ और चौथा 6.35 करोड़ रुपये में बेचे हैं तो इस हिसाब से उन्होंने 3 फ्लैट्स 16 करोड़ कुछ रुपये में बेच दिए हैं।यूएस में रहती हैं प्रियंका बता दें कि प्रियंका, निक से शादी के बाद साल 2018 में पर्मानेंटली यूएस में शिफ्ट हो गई थीं। वहीं उनका घ...