नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने करवाचौथ की कुछ अनदेखी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की हैं। तस्वीरों में प्रिंयका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने इस मौके से कुछ खूबसूरत पलों को साझा करते हुए अपने दिल की बात कैप्शन में लिखी है। प्रियंका ने बताया है कि एक व्यस्त टूर से निक घर वापस आ गए ताकि करवाचौथ पर उनके साथ हो सकें। तस्वीरों में प्रियंका की बेटी मालती को कागज पर अपना नाम लिखना सीखते और निक को एक अच्छे पिता की तरह उसका साथ निभाते देखा जा सकता है।प्रियंका ने लिखी अपने दिल की बात प्रियंका चोपड़ा ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "सरप्राइज! डैडी करवाचौथ के लिए घर आ गए। इतने व्यस्तता और भागदौड़ के बीच जब वो घर वापस आ जाता है इस बात की तसल्ली करने कि वो हर साल करवाचौथ मेरे ...