नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- बिहार विधानसभा चुनाव में मुंह की खाने के एक महीने बाद जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर ये है कि उन्होंने हाल ही में कांग्रेस सांसद और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की है। हालांकि दोनों पार्टियों के सूत्रों ने इस मुलाकात के महत्व को कम करके आंका है। प्रियंका गांधी ने भी संसद परिसर में इस मुलाकात पर पूछे गए सवाल का यह कहकर जवाब दिया कि ये भी कोई न्यूज है क्या? बहरहाल, इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं। NDTV ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि पिछले सप्ताह दोनों की मुलाकात 10 जनपथ स्थित सोनिया गांधी के आवास पर हुई है। दोनों के बीच करीब घंटे भर तक बातचीत हुई है। दोनों नेताओं की मुलाकात इसलिए अहम है क्योंकि प्रशांत किशोर के कांग्रेस से पुराने रिश्ते ...