गोरखपुर, नवम्बर 6 -- कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा का गुरुवार को गुरु गोरखनाथ एयरपोर्ट, गोरखपुर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रियंका गांधी वाड्रा बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए जा रही थीं, जिसके चलते उनका थोड़ी देर के लिए गोरखपुर में ठहराव हुआ। कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी एयरपोर्ट पर मौजूद थे। महानगर के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय महासचिव का अभिनंदन बुके और गोरखपुर की प्रसिद्ध कलाकृति टेराकोटा से निर्मित भगवान गणेश की प्रतिमाभेंट कर किया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद ने प्रियंका गांधी को सभी प्रमुख पदाधिकारियों से परिचित कराया और महानगर में चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान की उपलब्धियों से भी अवगत कराया। उन्ह...