पटना, सितम्बर 11 -- कांग्रेस ने भाजपा कार्यालय पहुंचे संविदाकर्मियों पर लाठीचार्ज की निंदा की है। पार्टी सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। सोशल मीडिया एक्स पर गुरुवार को उन्होंने कहा कि जो सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर देने की जगह यातना देने पर उतारू हो उसे सत्ता में बने रहने का हक नहीं है। बिहार के युवा इस बार अधिकार छीनकर अत्याचार करने वाली जदयू-भाजपा सरकार को करारा सबक सिखाने जा रहे हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने आरोप लगाया कि डबल इंजन सरकार सूबे में लाठीतंत्र कायम कर चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...