गोरखपुर, दिसम्बर 26 -- गोरखपुर। दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की ओर से आयोजित महारैली में गोरखपुर से पहुंचे कांग्रेसजनों की महासचिव प्रियंका गांधी ने सराहना की है। उन्होंने पत्र लिख कर आभार जताया है। पत्र में लिखा कि रैली को ऐतिहासिक बनाने में गोरखपुर समेत देशभर से पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही। ठंड, कोहरे और कठिन यात्रा के बावजूद कार्यकर्ताओं के उत्साह और अनुशासन सराहनीय रहा। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद एवं जिला अध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ने सांसद प्रियंका बाड्रा के इस कदम को उत्साह बढ़ाने वाला बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...