मोतिहारी, सितम्बर 24 -- सुगौली, निज संवाददाता । कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के प्रस्तावित आगमन को लेकर प्रखंड कांग्रेस आश्रम में मंगलवार को विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में सुगौली विधानसभा प्रभारी मुमताज अहमद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी की सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार के प्रति लोगों का गहरा विश्वास रहा है और इस बार भी जनता भारी संख्या में उनके कार्यक्रम में शामिल होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे गांव-गांव जाकर लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रेरित करें। वही बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार झा ने कहा कि यह सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि संगठन को मजबूती देने और जनता...