बिजनौर, जनवरी 12 -- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के जन्मदिन पर ही कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। जन्मदिन मनाने के लिए पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता देखते ही देखते मारपीट पर उतारू हो गए। एक-दूसरे पर लात-घूंसों की बारिश होने लगी। मारपीट के चलते कांग्रेस कार्यालय पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की लेकिन मारपीट जारी रही। किसी ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि शाम होते ही दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया, लेकिन तब तक वीडियो वायरल हो चुका था। हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। वायरल वीडियो के अनुसार सोमवार को बिजनौर जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रियंका गांधी का जन्मदिन मनाया जा रहा था। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस अल्पसंख्यक सभा के एक पदाधकारी और झालू के एक पदाधिकारी...