लातेहार, जून 26 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिले की कबड्डी खिलाडी प्रियंका कुमारी का चयन राष्ट्रीय कबड्डी टीम में हुआ हैं। एमेच्युर कबड्डी फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया अंतर्गत होने वाली प्रथम अंडर-18 नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता 28 जून से 1 जुलाई तक हरिद्वार उत्तराखंड के लिए झारखण्ड कबड्डी टीम में हुआ है। लातेहार जिला कबड्डी टीम के हेड कोच कृष्ण यादव ने बताया कि 15 जून को बोकारो में आयोजित प्रथम अंडर-18 झारखण्ड कबड्डी प्रतियोगिता में प्रियंका कुमारी के बेहतरीन खेल की वजह से ही लातेहार टीम क्वार्टर फाइनल में बेहतर प्रदर्शन किया और उसी आधार पर उनका सलेक्शन झारखण्ड टीम में हुआ। झारखण्ड टीम 25 जून को झारखण्ड के धनबाद स्टेशन से रवाना होगी और 27 जून को हरिद्वार खेल मैदान पहुंचेगी। प्रियंका कुमारी लातेहार के विश्रामपुर गांव की रहने वाली है । उनके पिता धर्मदेव उरां...