रुडकी, फरवरी 20 -- बीआरडी कॉलेज में 16वें तीन दिवसीय युवा महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार को कॉलेज के प्रबन्ध निदेशक जलज गौड़ एंव वाईस चेयरमेन रोहन गौड़ ने किया। युवा महोत्सव के पहले दिन कार्ड मेकिंग, बैडमिंटन, क्वीज, वॉलीबाल, कबड्डी, रंगोली आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रिन्स और आदित्य सिंह पुंडीर ने बैडमिंटन में बाजी मारी। जबकि सानिया, सहिल, अलिशा ने रंगोली मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्राओं को कॉलेज प्रबंधक ने सम्मानित किया गया। कॉलेज के प्रबन्ध निदेशक जलज गौड़ नें छात्र-छात्राओं को खेलों का महत्व विस्तारपूर्वक समझाया। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन में उमंग, चेतना, आत्म विश्वास व टीम भावना का विकास करते हैं। उन्होंने खेल महोत्सव में सभी प्रतिभागियों से पूरी लगन, ईमानदारी के साथ प्रतिभाग करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...