वाराणसी, जनवरी 13 -- पिंडरा (वाराणसी), संवाद। तहसील बार एसोसिएशन पिंडरा की मतगणना मंगलवार को संपन्न हो गई। अध्यक्ष पद पर प्रितराज माथुर जीत हांसिल की। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी कमलकांत राय को 125 मतों से हराया। वहीं, कनिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा ने जीत हासिल की। जबकि, महामंत्री रणधीर कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविशंकर यादव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष- (10 वर्ष से नीचे) अखिलेश कुमार सिंह और कोषाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा, निर्विरोध निर्वाचित हुए। मतगणना सुबह निर्धारित समय 11 बजे से शुरू हुई। 11वें राउंड में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रितराज माथुर ने 336 मत प्राप्त किये। वहीं, प्रतिद्वंद्वी कमलकांत राय को 211 मत मिले। तीसरे प्रत्याशी सन्तोष कुमार सिंह को मात्र 3 मत मिले। कनिष्क उपाध्यक्ष (10 वर्ष के ऊपर) में देवेंद्र कुमार मिश्रा (342) ने ...