गुड़गांव, जून 13 -- गुरुग्राम। प्रिंस हत्याकांड मामले की जांच में लापरवाही बरतने और निर्दोष को फंसाने के आरोप में डीएसपी समेत चार पुलिसकर्मियों पर मुकदमा चलेगा। पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने शुक्रवार को चारों पुलिसकर्मियों को आरोपी मानते हुए यह आदेश दिया। विशेष सीबीआई अदालत ने आजीवन कारावास की धाराओं में पुलिसकर्मियों पर मुकदमा चलाने का आदेश दिया। चारों पुलिसकर्मियों को 15 जुलाई को अदालत में पेश होने के लिए सम्मन भी जारी किया गया। इसी दिन इनके खिलाफ आरोप तय किए जाएंगे। बता दें कि आठ वर्षीय प्रिंस की हत्या के बाद गुरुग्राम पुलिस ने स्कूल में कार्यरत बस कंडक्टर अशोक कुमार को आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने जांच के बाद अशोक को क्लीन चिट दी थी। साथ ही स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं कक्षा के भोलू को आरोपी बताते हुए गिरफ्तार किया था।...