सहारनपुर, फरवरी 26 -- देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव भायला खुर्द में कंवरपाल के 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस की मौत के दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ आरोपी तक नहीं पहुंच सके। प्रिंस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके सिर पर चार जगह चोट के गहरे निशान मिले हैं। उच्चाधिकारियों ने हत्या के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच सहित चार टीमों को लगाया है। गांव भायला खुर्द निवासी प्रिंस सोमवार को घर के बाहर से संदिग्ध अवस्था में गायब हो गया था। परिजनों ने रात में ही उसकी गुमशुदगी की तहरीर कोतवाली में दे दी थी। मंगलवार को उसका शव घर से 500 मीटर दूर स्थित गन्ने के खेत में मिट्टी के ढेर दबा हुआ मिला। शव से कुछ दूरी स्थित कपड़े और जूते मिलने के बाद पुलिस शव तक पहुंच सकी। प्रिंस की मौत को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। हालांकि बुधवार को आई उसकी पोस्टमार्टम रिप...