गुड़गांव, सितम्बर 30 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। प्रिंस हत्याकांड मामले में मंगलवार को अदालत में सीबीआई की तरफ से पेश हुए तीन गवाहों में से दो के बयान दर्ज किए गए। दोनों गवाह स्कूल में आरोपी भोलू के साथ ही पढ़ते थे। दोनों ने कोर्ट को बताया कि आरोपी स्कूल की पानी की टंकी में सल्फास (जहर) मिलाना चाहता था। इस मामले की अगली सुनवाई तीन नवंबर को होगी। मामले की सुनवाई अतिरिक्त सत्र एवं न्यायाधीश पुनीत सहगल की अदालत में चल रही है। प्रिंस के वकील ने इस संबंध में बताया कि मंगलवार को सीबीआई की तरफ से हार्दिक रावत, विवेक दायमा और स्कूल की प्रधानाचार्य गवाह के तौर पर पेश हुए। अदालत में हार्दिक रावत और विवेक दायमा के बयान दर्ज हुए। हालांकि, विवेक दायमा का बयान पूरा दर्ज नहीं हो सका। अगली तारीख पर उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। हार्दिक रावत और विवेक दायम...