विकासनगर, मई 9 -- शुक्रवार को शिवालिक एकेडमी में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के योग्य, अनुशासित और नेतृत्व क्षमता से संपन्न छात्रों को सेश व बैज पहनाकर छात्र परिषद को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गईं। छात्र परिषद के प्रमुख पदों पर प्रिंस भंडारी को हेड ब्वॉय और जया दास को हेड गर्ल चुना गया। अभिनव बर्तवाल और नंदिनी मंडल को स्पोर्ट्स कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई। चारों सदनों अरावली सदन से सुमित झा और अंशिका गुरुंग को हाउस कैप्टन, अंशुल नेगी और आकांक्षा पंत को स्पोर्ट्स कैप्टन, आदित्य सिंहा व अनुश्री वाइस हाउस को कैप्टन, तन्मय सिंह व जाह्नवी पुंडीर को प्रीफेक्ट चुना गया। शिवालिक सदन से तन्मय भंडारी व प्रियांशी रावत हाउस को कैप्टन, ऋषभ चौहान व एंजल थापा को स्पोर्ट्स कैप्टन, दीक्षांश पुंडीर व स्नेहा कठैत को वाइस हाउस कै...